IFFCO सहकारिता रत्न सम्मान (IFFCO Sahakarita Ratna Award)
वर्ष 2022-23 का प्रतिष्ठित इफको सहकारिता रत्न सम्मान उत्तर प्रदेश के सहकरिता राज्य मंत्री श्री जेपीएस राठौड़ जी (Shri J P S Rathore, Hon’ble Minister of State for Cooperation, Government of Uttar Pradesh) को दिया जायेगा। श्री राठौड़ को यह पुरस्कार प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियों के प्रति इनकी अति विशिष्ट सेवाओं और देश विशेषकर उत्तर प्रदेश राज्य में सहकारी आन्दोलन को मजबूत करने की दिशा में किए गए अनुकरणीय प्रयासों के लिए प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान 30 मई, 2024 को इफको की 53वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान दिया जाएगा।
IFFCO सहकारिता बंधु पुरस्कार (Sahakarita Bandhu Award)
देश में सहकारी आंदोलन में विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित इफको सहकारिता बंधु पुरस्कार इस वर्ष श्री कांजीभाई भल्लाला को दिया जाएगा । यह जमीनी स्तर की सहकारी समितियों के लिए उनकी विशिष्ट सेवाओं और देश और विशेष रूप से गुजरात राज्य में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अनुकरणीय प्रतिबद्धता की मान्यता है।
इफको सहकारिता रत्न और सहकारिता बंधु पुरस्कार
भारत में सहकारी आंदोलन के अग्रदूतों को पहचानने और उनका जश्न मनाने के लिए, इफको ने क्रमशः वर्ष 1982-83 और 1993-94 में प्रतिष्ठित ‘सहकारिता रत्न’ और ‘सहकारिता बंधु’ पुरस्कारों की स्थापना की है।
ये पुरस्कार प्रतिष्ठित सहकारी नेताओं को विचारधाराओं के प्रचार-प्रसार और सहकारी आंदोलन को मजबूत करने में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार दिया जाता है। अभी तक 35 से अधिक सहकारी नेताओं को प्रतिष्ठित ‘सहकारिता रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका जबकि 26 से अधिक सहकारी नेताओं को प्रतिष्ठित ‘सहकारिता बंधु’ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।